कोरोना वायरस महामारी ने देश मेंतेजी से अपना पांव दूसरी बार पसार लिया है। भारत कोरोना के मरीजोंके मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है और भारत मेंमहाराष्ट्र राज्य कोरोना मरीजों की संख्या केमामले में अव्वल नंबर पर है। हालांकि बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि यहां मृत्यु दर और हालात अभी काबू में हैं। बता दें कि कोरोना के मामले महाराष्टÑ में तेजी से बढ़ रह हैं। इसकी चपेट मेंपूरा राज्य आ गया है। कोरोना की दूसरी लहर का कहर राज्य में देखने को मिल रहा है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि यह सच है कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है, मुंबई में सिर्फ 49 दिनों में 91 हजार कोरोना मरीज मिले हैं। लेकिन 74 हजार मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मुंबई में 9900 अस्पतालों में बेड्स मरीजों से फुल हो चुकेहैं। जबकि 4000 बेड्स की सुविधा इस हफ्ते दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना पर काबू पाने केलिए पूरी तरह सर्तक है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह कोरोना की चेन ब्रेक करने में मदद करें। इसके लिए जो अहम उपाय बताए जा रहे हैंउनका कठोरता सेपालन करें।