Corona in India – 28 cases of corona virus were found in the country, three patients recovered in Kerala: भारत में कोरोना- देश में कोरोना वायरस के 28 मामले मिले, केरल में तीन मरीज ठीक हुए

0
272

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मरीजों की वृद्धि हो रही है। आज देश में कोरोनावायरस की स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से बातचीत कर अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाने को कहा गया है। हमारी ओर से कोरोनावायरस से बचने की सलाह दी जा रही है। कोशिश करें कि भीड़-भाड़ में न जाना पड़े। समारोह आदि में अभी कोशिश करें न शामिल हों। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है जिसमें से तीन केरल के मरीज ठीक हो चुके हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी। इसे लेकर हमने पहले ही 15 लैब बनाए थे। अब 19 और लैब बना दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमने दिल्ली में सभी अस्पतालों से अच्छी गुणवत्ता वाले आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का अनुरोध किया है।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगरा में कोरोना वायरस के छह मामले सामने आए, मरीज दिल्ली के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो इस संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि 14 इतालवी नागरिक, जयपुर में इतालवी नागरिकों के संपर्क में आया एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस की शुरूआत चीन से हुई। चीन के बाद अब यह वायरस कई देशों में फैल गया है। दक्षिण कोरिया, इटली और जपान में भी इस वायरस की चपेट में सैंकड़ों लोग आ गए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 90 हजार से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित है। हाल ही में दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 500 नए मामले सामने आए। वहीं चीन के बाद ईरान ऐसा देश है जिसमें कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौंते हुर्इं हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने बताया कि देश में इससे संक्रमितत लोगों की संख्या 978 पहुंच गई है।