देश में कोरोना की दूसरी लहर अपना प्रकोप दिखा रही है। नए कोराना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब आंकड़े डरावने हो गए हैं। एक लाख से ज्यादा मामले एक दिन में आने लगे हैंहालांकि मंगलवा को इसमें कुछ राहत जरूर रही। महाराष्ट्र, दिल्ली कई राज्य इससे बहुत ज्यदा प्रभावित है। महाराष्ट्र की स्थिति बहुत ही चिंताजनक चल रही है। राजधानी दिल्ली भी अब डरावने आंकड़ों पर पहुंच गई है। जिसे देखते हुए यहां सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। सरकार का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको छूट दी जाएगी। साथ ही आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं को ईपास जारी किया जाएगा और उन्हें भी इस कर्फ्यूसे छूट दी जाएगी।
इसके अलावा इन लोगों को भी नाइट कर्फ्यू से मिलेगी छूट-
* गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी
* मीडिया कर्मचारियों को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी।
* आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को को भी छूट मिलेगी।
* वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, आॅटो, टैक्सी आदि चलते रहेंगे और इनमें उन्हीं लोगों को लाने और ले जाने की इजाजत होगी, जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है।