Corona In China चीन में फिर कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, यूनिवर्सिटी के 1500 छात्रों को किया आइसोलेट

0
464
Corona In China

आज समाज डिजिटल

Corona In China : चीन में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कई जगहों से एक साथ दर्जनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आज रविवार को चीन की झुंगाझे यूनिवर्सिटी से एक साथ दर्जनों छात्रों में कोरोना वायरस पाया गया। यह यूनिवर्सिटी दालियान प्रांत के नॉर्थ-वेस्टर्न सिटी में स्थित है। कोरोना केस सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी कैम्पस को सील कर दिया गया है और छात्रों को निगरानी के लिए एक होटल में भेज दिया गया है। छात्र वहीं से आॅनलाइन क्लास लगा रहे हैं और उन्हें कमरे में ही खाना दिया जा रहा है।

बता दें कि चीन ही नहीं बल्कि रूस से लेकर यूरोप तक कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना फन उठाने लग रहा है। यूरोप के कई देशों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि सभी देशों में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है लेकिन एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लाकडाउन पर विचार किया जा रहा है। रूस में अभी कुछ दिन पहले ही एक हफ्ते का लाकडाऊन खत्म हुआ है। (Corona In China)

Also Read : Assembly Election Expenditure पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार पर बीजेपी के लगाए 252 करोड़ इसका 60 प्रतिशत केवल बंगाल चुनाव में किया खर्च

Corona In China

वहीं चीन लगातार कोरोना वायरस के खात्मे के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता रहा है। जैसे ही चीन के किसी एरिया में कोरोना के केस सामने आते हैं, वहां पूर्णत: लाकडाउन लगा दिया जाता है।

चीन में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला है। चीन की सरकार अक्सर ये दावा भी करती है कि वहां दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। इसके साथ ही अब वहां बूस्टर डोज भी लगाने की तैयारी चल रही है। चीन में पिछले साल ही कोरोना पर लगभग लगाम लग गई थी। इसके बावजूद चीन में कोरोना के मामले बढ़ना फिर से चिंता की बात है। चीन में अब तक कोरोना के 98,315 मामले सामने आ चुके हैं और 4,636 मौतें हो चुकी हैं।

Also Read : Sensex 32 अंक की बढ़त के साथ 60,718 पर हुआ बंद

Connect Us : Twitter