Corona hit a century in Ambala, not out on Covid-19 105: अंबाला में कोरोना ने एक दिन में जड़ा शतक, कोविड-19 105 पर नॉट आउट

0
428
अंबाला सिटी। सही मायनों में देखा जाए तो अंबाला में सोमवार को कोरोना का बम फूटा। एक दिन में अभी तक के सबसे ज्यादा 105 मरीज सामने आए हैं। इसमें कपड़ा मार्केट के 30 से ज्यादा मरीज हैं। यह हालात तब है कि रविवार को कपड़ा मार्केट में जो 13 सौ से ज्यादा के सैंपल लिए गए थे उनमें से ज्यादातर की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना एक दिन में 105 पर नॉट आउट है। सिर्फ एक दिन में कुल मरीजों की संख्या उछल कर 612 तक पहुंच गई है और कुल एक्टिव मरीज 208 हो गए हैं। सीधी बात करें तो महामारी का प्रभाव अब अंबाला में नजर आने लगा है। संक्रामक रोग जिले के हर हिस्सें में फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि सर्तक रह कर समाजिक दूरी को मेनटेंन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है।
105 मरीज आए सोमवार को सामने
कोरोना के नजरिए से सोमवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण दिन रहा। एक दिन मेें 105 केस सामने आए। इसमें 55 केस अंबाला सिटी से आए। कैंट से 27, बराड़ा से 16, शहजादपुर से 1, चौडमस्तपुर से 3 और नारायणढ़ से 3 मामले हैं। उधर बराड़ा के 16 केस में से 6 आरएमपी के डाक्टर हैं जो गांवों में प्रैक्टिस करते हैं।
एंटीजन किट से भी होने लगी है कि टेस्टिंग
अंबाला में तुरंत रिजल्ट के लिए करीब पांच दिन से एंटीजन किट से भी टेस्टिंग होने लगी है। सोमवार को इस किट से 80 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 7 मरीज पाजीटिव आए हैं। अभी तक जिले में कुल 22 हजार 379 सैंपल लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जो सैंपल रविवार को कपड़ा मार्केट से लिए गए थे उनमें से ज्यादातर की रिपोर्ट आनी बाकी है। हो सकता है कि मंगलवार को आए नतीजे और ज्यादा चौकाने वाले साबित हो।
कपड़ा मार्केट से सामने आए 33 केस
सिटी की कपड़ा मार्केट नार्थ इंडिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट कहलाती है। यहां से कोरोना केस निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी आए 105 केस में 33 केस कपड़ा मार्केट से हैं।
फॉरेन से लौट हुए संक्रमित
– 27 साल रेलवे रोड का लड़का मलेशिया से वापस आया और संक्रमित निकला
– गांव शाहपुर का 25 साल का लड़का इंग्लैंड से वापस आया और संक्रमित निकला
– हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले 47 साल के दुबई से वापस आए और संक्रमित निकले
– 35 साल का व्यक्ति मोहड़ा के रहने वाले हैं और कतर से वापस आए और संक्रमित मिलेस्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच का दायरा बढ़ा लिया है। कोरोना के जो मरीज सामने आए रहे हैं उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। हमारे जिले में रिकवरी रेट भी अच्छा है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर लोग इस बीमारी से बच सकते हैं। कोई परेशानी होने पर हमारे हेल्पलाइन नंबर और सरकारी अस्पताल के डाक्टर से सम्पर्क कर सकते हैं। डा. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला