अंबाला सिटी। सिटी मॉडल टॉउन से एक युवक कोरोना पाजीटिव निकला था। उसके बाद बीते 14 दिन से कोई केस सामने नहीं आया। मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना का बम अंबाला में फटा। एक ही दिन में कोरोना के 6 केस पाजीटिव आए। इसमें से पांच केस अंबाला के हैं और एक महिला कुरुक्षेत्र से हैं। मरीजों को कोविड 19 अस्पताल मुलाना में आइसोलेट किया गया और उनके परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है। इसके संग ही इनके घरों के इलाके को सील और क्वारंटाइन किया गया है। इन मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
जागरूकता, मरीज को लेकर आए अस्पताल दिलाया सैंपल
कैंट के दयाल बाग चौक के पास एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव मिला। यह व्यक्ति पेशे से ट्रक ड्राइवर है। इसने अपने ट्रक में माल लोड़ करवाया और गोहाटी से बरवाला माल उतारा और रविवार की रात को यह अंबाला पहुंचा था। यहां दयाल बाग में वह अपने बिजनेस पाट्रनर के घर पहुंचा। यहां बिजनेस पार्टनर का बेटा रात के समय इस व्यक्ति को लेकर कैंट सिविल अस्पताल गया और उसने कोरोना टेस्ट करने की बात कही। इस पर उसे अगले दिन सोमवार को बुलाया गया और ट्रक ड्राइवर का सैंपल लिया गया। सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार आई तक जानकारी हुई कि वह कोरोना पाजीटिव है। उसे एमएम मुलाना अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है।
जिस परिवार के घर ट्रक ड्राइवर रह रहा था, वह परिवार बेहद जागरूक निकला और उसने ड्राइवर को रहने के लिए सबसे उपरी मंजिल का कमरा दिया जो परिवार से अलग थलग था। रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद उस परिवार के इस रवैये की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सराहना की है।
आर्मी अस्पताल का केस निकला पाजीटिव
एक और केस पाजीटिव मिला। यह व्यक्ति आर्मी अस्पताल से जुड़ा है। इस सबंध में सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि मरीज आर्मी अस्पताल से है। वहां भी कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड है और वहां मरीज भर्ती होते रहते हैं। आर्मी के डाक्टर ही उस मरीज का इलाज कर रहे हैं।
कुरुक्षेत्र की महिला निकली पाजीटिव
सोमवार को भेजे गए सैंपल में 6 पाजीटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में एक महिला जो कुरुक्षेत्र की रहने वाली है। वह पाजीटिव निकली है। सीएमओ का कहना है कि इस संंबंध में तमाम जानकारी सीएमओ कुरुक्षेत्र को दे दी गई है। अब उस महिला का इलाज और अन्य कार्रवाई वहां के डाक्टर करेंगे।
मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पाजीटिव
अंबाला सिटी युवराज पैलेस के पास रहने वाला एक युवक मुंबई से लौटने पर कोरोना पाजीटिव निकला। युवक के सम्पर्क में कई लोग आए हैं। डाक्टरों ने केस हिस्ट्री खंगाली तब सामने आया कि उसके सम्पर्क में एक ट्रैक्सी वाला आया। इसके अलावा घर में उसकी पत्नी, एक 10 और 8 साल का बच्चा है। एक फैमली फ्रेंड है और उसके परिवार के 29 लोग हैं। इसके अलावा उनके लैंड लार्ड का परिवार है जिनका किराना स्टोर भी है। इसके अलावा सिटी सिविल अस्पताल के पास एक जूस वाला भी इस युवक के सम्पर्क में आया है।
एक युवक अंबाला कैंट के पालक विहार से और यह दिल्ली से वापस आया है। इन सभी के घर के आस पास और इनके सम्पर्क में आने वालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन कर दिया है और रिहायशी इलाकों को क्वारंटाइन और आइसोलेट किया गया है। कुछ इलाकों को सील किया गया है।
मंगलवार को आई रिपोर्ट में 6 केस पाजीटिव सामने आए हैं। इसमें एक व्यक्ति आर्मी अस्पताल से हैं और एक महिला कुरुक्षेत्र की है। चार केस अंबाला से हैं। इनके सम्पर्क की जांच कर लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है और सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.