अंबाला सिटी। अंबाला में कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में आए 84 पॉजिटिव मामले के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 432 पर पहुंच गई है। हालांकि कोरोना के नजरिए से कुछ राहत की खबर •ाी मिल रही है। आए दिन कोरोना मरीज सकुशल ठीक होकर घर लौट रहे है। सोमवार को अंबाला में 43 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए । जिले में आए 84 मामले में अंबाला शहर से 55, अंबाला कैंट से 9, मुलाना से 4, चौड़ मस्तपुर से 13, नारायणगढ़ से 1 व बराड़ा से 2 मामले सामने आए है। वहीं अब तक 19 लोगों की कोरोना से मौत •ाी हो चुकी है।
यहां-यहां पाए गए यह 84 कोरोना पॉजीटिव केस
जिले में अलग-अलग जगह कोरोना के पॉजीटिव केस सामने आए है। इनमें से अधिकत्तर कई परिवारों के पुरे-पुरे सदस्य ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। आज आए कोरोना के 84 मामलों में से काजीवाड़ा से 10 व 12 साल लडकी, मोती नगर से 19 व 32 साल का पुरूष इसी के साथ ही 19, 45, 80, 42 व 48 वर्षीय महिला मोती नगर से 48 साल महिला विकास विहार, 5 साल की बच्ची जलबेडा रोड लाजपत नगर, 18 साल व 25 साल युवक छोटा बाजार, 28 साल की महिला गीता नगरी, जग्गी कॉलोनी फेस वन की 52, 28 वर्षीय महिला व 28 पुरूष। जग्गी कॉलोनी फेस 3 निवासी 43 व्यक्ति। वहीं 18 साल का पुरूष पुराना पोस्ट आफिस संंक्रमित पाए गए है। इसी के साथ ही 14 वर्षीय महिला सांरगपुर चौडमस्तपुर, 52 महिला हरि पैलस रोड, 30 साल पुरूष नाहन हाउस, 44 साल पुरूष हरि मंदिर जगाधरी गेट, 6 साल बच्ची सिंघा वाला, 12 साल का बच्चा न्यू रत्नगगढ, 21 वर्षीय पुरूष व 48 वर्षीय महिला का युवक कमल विहार, अंबाला कैंट से 20 वर्षीय पुरुष शिव प्रताप नगर, 28 व 47 वषीर्या महिला वशिष्ठ नगर, 54 वर्षीय पुरुष कच्चा बाजार, 42 वर्षीय पुरुष मेहरा वाला चौक, 15 वर्षीय युवक बलदेव नगर, 29 वर्षीय पुरुष अलाउद्दीन माजरा बकनौर चौडमस्तपुर 19 वर्षीय लडकी सेक्टर 7, 22 वर्षीय पुरूष समलेडी मुलाना, 60 वर्षीय पुरुष हिल रोड अंबाला कैंट से कोरोना पॉजीटिव मिले है।
इसी प्रकार अंबाला कैंट 48 वर्षीय पुरुष प्रीत नगर, 61 वर्षीय महिला बलदेव नगर, 24 वर्षीय महिला वशिष्ठ नगर, 28 वर्षीय पुरुष अंबाला कैंट, 29 वर्षीय पुरुष आईसीआई बैंक अंबाला कैंट, 31 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय महिला कैथ माजरी अंबाला सिटी, 51 वर्षीय पुरुष सेक्टर 7 अंबाला सिटी, 39 वर्षीय पुरुष जैन पासरा अंबाला सिटी, 7 वर्षीय बच्चा जैन बाजार अंबाला सिटी, 82 व 58 वर्षीय महिला मिलाप नगर , 39 वर्षीय पुरुष काजीवाड़ा अंबाला सिटी, 54 वर्षीय पुरुष बलदेव नगर, 42 वषीर्या महिला न्यू विजय नगर, 65 वर्षीय महिला गनौर रोड अंबाला सिटी, 12 वर्षीय बच्चा गन्नौर रोड , 37 वर्षीय महिला व 75 वर्षीय पुरूष गन्नौर रोड अंबाला सिटी, 11 वर्षीय बच्चा बब्याल, 21 वर्षीय पुरुष मोती नगर, 32 वर्षीय पुरुष नियर स्टेशन, 3 वर्षीय बच्चा सिंघा वाला अंबाला सिटी, 28 वर्षीय पुरुष नियर बस स्टैंड, 20 वर्षीय महिला गांव बिरयानी बराड़ा, 70 वर्षीय पुरुष सुहाना मुलाना, 55 वर्षीय पुरुष महावीर नगर अंबाला सिटी, 47 वर्षीय महिला नसीरपुर अंबाला सिटी कोरोना से ग्रस्त पाई गई है।
इतने लिए गए सैंपल
आज जिले में 185 कंटनमेंट जोन से 18 हजार 673 लोगों को स्क्रीन किया व 53 लोगों के सैंपल लिए। इसी तहर 10 मोबाइल टीमों ने अलग-अलग जगह जाकर 773 व्यक्तियों का चैकअप किया और 20 मरीजों में आईएलआई के लक्षण मिलने पर उनके सैंपल •ाी लिए गए। इसी के साथ ही अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से 7 व्यक्तियों के रेलवे स्टेशन से उतरते ही सैंपल लिए गए।
आज जिले में 84 पॉजीटिव केस सामने आए है। वहीं 43 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज •ाी किए गए है। बीमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरूर करें।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला