Corona has 490 new cases in Haryana : कोरोना के 490 नए मामले आए

0
338

चंडीगढ़। हरियाणा में 23 जून को कोरोना के 490 नए केसिज सामने आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 183 मामले फरीदाबाद और 133 गुरुग्राम में रिपोर्ट हुए हैं। वहीं सोनीपत में 59, भिवानी में 53, नूहं में 19, झज्जर व अंबाला में नौ-2, करनाल में 8, सिरसा व कुरुक्षेत्र में चार-2, हिसार व यमुनानगर में तीन-3, जींद में 2 और फतेहाबदा व पंचकूला में दो मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं मंगलवार को बीमारी से 9 मरीजों की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 11520 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 6498 ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 4844 का इलाज जारी है कोरोना के 490 न ए मामले आए हैं।