Corona Guidelines 7 April 2023: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को सभी केंद्र शासित प्रदेश व राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। वर्चुअली आयोजित बैठक के बाद राज्यों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई। मांडविया ने बैठक में राज्य सरकारों से अस्पतालों में मॉक ड्रिल का रिव्यू करने और टेस्टिंग बढ़ाने को कहा। स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को लेकर मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। इसके अलावा 8 और 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह भी किया गया है।

  • कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र अलर्ट
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइंस

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हमें डरने या डर फैलाने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट देश में फैल रहा है और इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि देश में चार दिन में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं, इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य मंत्राालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 6,050 नए मामले सामने आए और इस दौरान इस महामारी से 14 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को यह संख्या 28,303 हो गई।

इन राज्यों में हुई 14 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 14 ताजा मौतों के बाद महामारी की शुरुआत से इसके कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 30 हजार 943 हो गया है। 14 लोगों की मौतों में से महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
गुरुवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देशभर में 5335 नए कोविड केस दर्ज किए गए थे। इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को कोविड इम्पावरमेंट वर्किंग ग्रुप ने भी समीक्षा बैठक की थी।

पुडुचेरी में मास्क पहनना अनिवार्य

पुडुचेरी में मास्क पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ई वल्लवन ने बताया कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर, बीच रोड, पार्कों और थिएटरों में मास्क पहनना अब जरूरी होगा। इसके अलावा अस्पताल, होटल, बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकान, आतिथ्य एवं मनोरंजन क्षेत्र, सरकारी कार्यालय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।

अप्रैल में 1.20 लाख नए केस आने की आशंका

अगर औसतन देखा जाए तो मार्च में यानी पिछले महीने रोजाना औसतन 1 हजार नए केस मिले थे, जबकि अप्रैल में रोजाना औसतन 4 हजार मामले आ रहे हैं। अगर संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में 1.20 लाख नए मामले आने की आशंका है। हालांकि, रोजाना जिस हिसाब से नए केस बढ़ रहे हैं, उसके मुताबिक अप्रैल के कुल केस इससे ज्यादा हो सकते हैं। बता दें कि मार्च के 31 दिन में कोरोना के 31,902 केस सामने आए थे। इसके मुकाबले अप्रैल के 6 दिन में ही 26,523 नए केस मिल हैं। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 3.39 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : Kiran Kumar Reddy: एके एंटनी के बेटे के बाद पूर्व कांग्रेस नेता व आंध्र के सीएम रहे किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल