Corona global epidemic – the number of corona continuously increased, the number of patients in the country increased to 2,66,598, around ten thousand cases in twenty four hours: कोरोना वैश्विक महामारी- कोरोना की संख्या में लगातार इजाफज्ञ, देश में मरीजों की संख्या 2,66,598 हुई, चौबीस घंटे में दस हजार के करीब मामले

0
557

न ई दिल्ली। कोरोना वायरस नेदेश में रफ्तार पकड़ ली है। लगभग दस हजार रोज नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,66,598 पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटों में 9,987 नए मामले सामने आए है। जबकि कोरोना संक्रमण से 7466 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि इस समय महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली आदि कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रति राज्य हैं। महाराष्ट्रकी बात करें तो यहां 88,528 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। जिसमें से 44384 सक्रिय केस हैं। 40975 लोग ठीक हो चुके हैं और 3169 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली है यहांपर भी कोरोना वायरस के मामले तेजी सेबढ़ रहे हैें। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में 29943 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 874 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में भी 33229 कोरोना से ग्रसित है। इसमें से 15416 सक्रिय मामले हैं, जबकि 286 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान मेंभी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या 10,000 से उपर पहुंच गई है। यूपी में भी राजस्थान की भांति ही मरीजों की संख्या 10947 पहुंच गई है, जिसमें से 283 लोगों की मौत हुई है।