Corona freed Kullu कोरोना मुक्त हुआ कुल्लू , डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई

0
395
Corona freed Kullu

आज समाज डिजिटल,कुल्लू:

Corona freed Kullu: जिला के लोगों की कोरोना के प्रति सजगता व जागरूकता के चलते बुधवार को जिला कुल्लू कोरोना मुक्त हो गया।(Corona freed Kullu)वर्तमान में जिला में कोरोना का एक भी मामला नहीं है।(Corona freed Kullu) इसके लिए उपायुक्त आशुताष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जिलालासियों को बधाई दी है।

11 हजार 797 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

डीसी ने कहा कि जिला कुल्लू में अब तक कोरोना के कुल 11 हजार 961 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 11 हजार 797 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को वापिस गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 3 लाख 66 हजार 403 लोगों को कोवीशील्ड की पहली डोज तथा 3 लाख 37 हजार 982 लोगों को दूसरी डोज जबकि 11 हजार 147 को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। इस प्रकार कुल 7 लाख 15 हजार 532 कोराना की डोजें लगाई गईं। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज 26 हजार 979 लोगों को, दूसरी डोज 23 हजार 16 को लगी तथा प्रीकॉशन डोज 26 लोगों को लगाई गई। इस प्रकार कोवैक्सीन की कुल 50 हजार 21 डोजें लगाई गईं।

कोराना से सम्बंधित जांच के लिए 64 सैंपल एकत्रित

गर्ग ने कहा कि जिला कुल्लू में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोराना से बचाव को लेकर 16 मार्च, 2022 से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जिसमें जिला में अब तक 11 हजार 454 नौ निहालों को कोर्बैवैक्स की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिला कुल्लू में आज कोराना से सम्बंधित जांच के लिए 64 सैंपल एकत्रित किए गए, जिसमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP