रोहतक। हरियाणा के रोहतक पीजीआईमेंकोरोना बम का विस्फोट देखने को मिला। यहां एक साथ कई डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरअसल रोहतक स्थित पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज की डॉ. पुष्पा दहिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि पीजीआईएमएस में बीतेदो हफ्ते में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के 22 रेजिडेंट डॉक्टर कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। यहां 22 डाक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कोविड-19 से संक्रमित हुए 22 डाक्टरों में से 14 ने कोरोना का टीका भी लगाया हुआ था। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1100 से अधिक नए मरीज मिले हैं। जिनमेसे आठ की मौत हो गई है। हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,90,800 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,155 पर पहुंच गया है। बुधवार को करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों से दो-दो लोगों की कोरोना से मौतें हुईं, जबकि कैथल और फरीदाबाद में एक-एक मौत हुई। गुरुग्राम (276), करनाल (182) और अंबाला (105) जिलों में भी कोरोना केमामलेबढ़ेहैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 9,726 है। बुलेटिन में कहा गया कि यहां रिकवरी दर 95.57 प्रतिशत है।