कोरोना की डरावनी रफ्तार देश में चिंताजनक तस्वीर पैदा कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हर दिन साठ हजार से उपर नए कोरोना मरीजों संख्या सामने आ रही है। सबसे पहले महाराष्ट्र में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ी थी जो अभी तक जारी है जबकि इसके बाद दिल्ली में ही हालात मुंबई जैसेहोते दिख रहे थे लेकिन बाद में दिल्ली में तो कोरोना की रफ्तार कुछ काबू में आ गई। लेकिअ अब आंध्र प्रदेश के हालात बेकाबू होतेदिख रहे हैं। आंध्र प्रदेश मेंकोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यहां कोरोना विस्फोट हुआ और तिरुपति मंदिर अब इसकी जद मेंआ गया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) केलगभग 743 कर्मचारी कोरोना से ग्रसित हो गए हैं वहीं भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस कोरोना विस्फोट में मंदिर केतीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने मंदिर के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होनेके संबंध में जानकारी दी। रविवार को उन्होंने बताया कि 11 जून के बाद 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन की मौत हो चुकी है. 402 कर्मचारी अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 338 का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिन संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है उनमें से ज्यादातर असिम्पटोमेटिक हैं। अधिकतर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। उनका इलाज श्रीनिवास निवासम, विष्णु निवासम, पद्मावती निलयम और टीटीडी के स्वामित्व वाले अन्य गेस्ट हाउसों के अलावा आरयूआईए अस्पताल और श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (एसवीआईएमएस) अस्पताल तिरुपति में किया जा रहा है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश मेंएक दिन में 10 हजार 820 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इन आंकड़ों के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकडा 2.27 लाख पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश मेंकोरोना के कारण अब तक दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 87 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है और यहां रिकवरी र ेट साठ फीसदी है।