कोरोना महामारी ने बच्चों के संस्कार छीन लिए: राजीव परुथी

0
487
कोरोना महामारी ने बच्चों के संस्कार छीन लिए: राजीव परुथी
कोरोना महामारी ने बच्चों के संस्कार छीन लिए: राजीव परुथी
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Corona epidemic took away the values ​​of children: Rajiv Paruthi) पीसीसी एकेडमी में मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य दिन प्रतिदिन बच्चों के बीच में संस्कारों की कमी को लेकर था। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए बच्चों को समझाया कि हमें भारतीय संस्कृति को नहीं त्यागना है। हमें हमेशा अपनी सभ्यता एवं भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था और विश्वास बनाए रखना है।

 

कोरोना महामारी ने बच्चों के संस्कार छीन लिए: राजीव परुथी
कोरोना महामारी ने बच्चों के संस्कार छीन लिए: राजीव परुथी

संस्कृति खत्म हो जाएगी, तो आने वाला भविष्य खतरे में होगा

राजीव परुथी के अनुसार कोरोना महामारी ने बच्चों के शिक्षा के ऊपर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। बच्चे के घर बैठने से बड़ों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना में कमी देखी गई है। यदि भारत में बच्चों के अंदर भारतीय संस्कृति खत्म हो जाएगी, तो आने वाला भविष्य खतरे में होगा। आज हर बच्चा विदेश जाने की होड़ में अपने भारत के प्रति सम्मान की भावना खो रहा है, इसलिए पीसीसी एकेडमी में इस तरह के सेमिनार करके बच्चों के अंदर भारतीय संस्कृति के प्रति जोश जुनून भरना एवं उसके अंदर बड़ों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना पर ध्यान देने पर काम किया जाता है। अंग्रेजी भाषा जरूरी है, परंतु अंग्रेजी कल्चर नहीं अपनाना चाहिए, ऐसा पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा। इस मौके पर अंचल, राहुल, गौरव, सिमरन, राजपाल, रोहित संधू, अमित, रुचिका, यदवी व प्रिया आदि मौजूद रहे।