कोरोना वायरस ने देश मेंकोहराम मचा रखा है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या नए मरीजों की संख्या बेइंतहा बढ़ती जा रही है। कई राज्यों की स्थिति बहुत ही चिंता जनक हो गई है। सबसे अधिक महाराष्ट्रराज्य में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। मुंबई में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं लेकिन यह जानकार आपको आश्चर्य होगा कि यहां छह लाख लोग होम क्वारंटीन हैं। बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों केअनुसार मुंबई में 90 हजार एक्टिव मामलों में से 75 हजार एसिम्टमैटिक यानी बिना लक्षण वाले हैं। बता दें कि मुंबई मेंइस समय अब तक के सबसे अधिक लोग होम क्वारंटीन में हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिन लोगों को हल्के लक्षण कोरोना के हैंवो लोग होम क्वारंटीन में हैं। इसी के साथ बीएमसी उन लोगों को भी होम आइसोलेशन की इजाजत दे रही है, जोकि बिना लक्षण वाले हैं या फिर हल्के लक्षण हैं। एक अधिकारी ने कहा, ”कई मामलों में हमने हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन या फिर सेकरेट्री को मरीज के बारे में जानकारी दी है। इससे मरीज अपने फ्लैट में रहने के मजबूर होता है और बाहर नहीं निकल सकता। बांद्रा के कॉरपोरेटर आसिफ जकारिया ने बताया कि जिस मरीज को कोई भी लक्षण नहीं है या फिर वह हल्के लक्षण वाला है, वह होम क्वारंटाइन में रहना ही पसंद कर रहा है।