Corona epidemic relief: कोरोना महामारी से मिल रही राहत, एक दिन में नए मालों की संख्या पचास हजार के नीचे पहुंची

0
312

पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने तबाही का मंजर पैदा कर दिया था। बड़े और मजबूत देश भी इस महामारी के आगे घुटने टेकते दिखे। हजारों लाखों की मौत इस महामारी के कारण पूरे विश्व में अबतक हो चुकी है। लेकिन अब भारत के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की भयावहता और तीव्रता कम हो रही है। बीते चौबीस घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या 45,149 नए मरीज मिले हैं। लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या पचास हजार सेकम होने लगी है। बता दें कि देश में संक्रमितों की कुल संख्या 79,09,960 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी बड़ी कमी दिखाई दे रही है। तेजी से इस महामारी से लोग उबर रहे हैं। भारत मेंशुरू से ही रिकवरी रेट अच्छा रहा है समय बीतने के साथ ही देश में कोरोना महामारी सेमरने वालों की संख्या में कमी आईऔर रिकवरी रेट भी बहुत अघिक बेहतर हुआ है। देश में रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक हो चुकी है। बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 480 लोगों की जान गई और मृतकों की कुल संख्या 1,19,014 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या जुलाई अंत के बाद से सबसे कम है। इससे पहले 20 अक्टूबर को 46,790 केस सामने आए थे। 23 जुलाई के बाद यह पहली बार था जब कोरोना के नए केस 50 हजार से कम मिले थे। देश में कोरोना के 6 लाख 53 हजार 717 एक्टिव केस बचे हैं और 24 घंटे में इसमें 14,437 की कमी आई है। देश में अब तक 71 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 59 हजार 105 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को बताया गया कि पिछले एक सप्ताह में हर दिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या हजार से कम रही है, जबकि 2 अक्टूबर के बाद से यह आंकड़ा 1100 के स्तर से कम रहा है। टेस्टिंग की बात करें तो देश में अब तक कुल 10 करोड़ 34 लाख 62 हजार 778 सैंपल की जांच की जा चुकी है तो 25 अक्टूबर को कुल 9 लाख 39 हजार 309 सैंपल की जांच की गई।