नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर दिख रहा है। हर तरफ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। कईराज्यों में हालात बहुत ही खराब हो गए हैं। कहीं आक्सीजन की कमी हो रही है तो कहीं दवाईकम है। आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर की भी स्थिति चिंताजनक हो चुकी है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देश के हालात को खराब कर रहा है। शुक्रवार का दिन तो अब तक का सबसे ज्यादा कठिन रहा हैकोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में हर रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक लाख 44 हाजर के भी पार चली गई। इससे पहले गुरुवार के आंकड़ों में एक लाख 31 हजार नए केस सामने आए थे। इनमें से 83.29 फीसदी मामले महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सहित दस सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से जुड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 144,829 नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 773 लोगों की मौत हुई है। देश में इन आंकड़ों क ेसाथ कोरोना मरीजों की संख्या 13,202,783 पहुंच गई है जो पूरी दुनिया में तीसरे नंबर है। वहीं इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 168,467 पार कर गया है जो अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील के बाद सबसे अधिक है। इस महामारी के वायरस से भारत में रिकवरी कम हुई है। इस समय कोरोना वायरस सेरिकवरी रेट 91.22 फीसदी हो गई है। जबकि इस समय देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि भारत के दस राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है।