Corona epidemic – PM’s address to the country tonight at eight o’clock: कोरोना महामारी- देश के नाम पीएम का संबोधन आज रात आठ बजे

0
258

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद आगे की रणनीति पर लगातार विचार विमर्श हो रहा है। एक ओर देश की अर्थव्यवस्था खोलने का दबाव है तो दूसरी ओर लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने की कवायद। इन सबके बीच पीएम मोदी एक बार फिर से लोगों को संबोधित करने आ रहे हैं। आज रात आठ बजे पीएम मोदी देश के नाम अपना संबोधन देंगे। बता दें कि इसके पहले लॉकडाउन को लेकर पिछले महीने देश को संबोधित कर चुके हैं। यह सूचना पीएमओ की तरफ से दी गई। पीएमओ ने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे।’ सोमवार को पीएम ने लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। बैठक में पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में सुझाव मांगे थे। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही गांवों को कोरोना वायरस की महामारी से मुक्त रखने का प्रयास होना चाहिए।