Corona epidemic – Odisha government extended lockdown period for the first time in the country, Odisha will remain closed till April 30: कोरोना महामारी-देश में सबसे पहले ओडिशा सरकार ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, 30 अप्रैल तक बंद रहेगा ओडिशा

0
269

नई दिल्ली। दुनिया इस समय कोरोना महामारी से लड़ रही है। कोरोना वायरस यानी कोविड 19 से भारत में भी लड़ाई जारी है। रोज इससे संक्रमित मामले सामने आर रहे हैं और नंबर भी बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। अब इसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है। इस बीच ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन पर बड़ा फैसला लिया है और इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया है। 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही ओडिशा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है और ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 17 जून तक राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा को शुरू नहीं करने की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक करने के बाद लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं। हालांकि पीएम ने पहले ही यह संकेत दे दिया है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खोलना संभव नहीं है।