चंडीगढ़। देश में कोरोना के मामलों में लागातार वृद्धि और मौतों के आंकड़ें में भी तेजी सरकारों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस साल की शुरूआत के बाद अब एक बार फिर से कोरोना मामले प्रतिदिन लाख से उपर हो गए हैं। हर दिन एक लाख से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। जिसे देखते हुए राज्य सरकारेंअपने-अपनेराज्यों की स्थिति को देखते हुए राज्य में पाबंदियां लगा रहीं ंहैं। राज्यों में महाराष्ट्र मेंहालात सबसे अधिक खराब हैंवहीं पंजाब में भी कोरोना के यूकेस्ट्रेन केमामले ज्यादा मिले हैं। अब पंजाब सरकार ने कोरोना केबढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया है। निर्णय में कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा। कैप्टन सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू की है।