नईदिल्ली। भारत मेंकोरोना महामारी ने एक बार फिर से डरावने नंबर दिखाने शुरु कर दिए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वा ले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा चिंता का विषय है। देश में कुछ महीने कम होने के बाद फिर से कोरोना केमामले बढ़रहे हैं। बीते दो तीन दिनों से नए कोरोना मामलों की संख्या चालीस हजार के पास पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक 40,953 नए कोरोना केमामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, शुक्रवार को यह आंकड़ा 39,726 था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 40,953 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना केकारण चौबीस घंटों में 188 लोगों की मौतें हुई हैं। शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 157 था। इस तरह से कोरोना वायरस से अब तक देश में 1,59,558 मौत हो चुकी है, वहीं कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पहुंच गई है। देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 2,88,394 है और अब तक 1,11,07,332 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोनामुक्त होने की दर 96.25 फीसदी, जबकि सक्रिय मामलों का स्तर 2.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना महामारी से मौतों की दर 1.38 फीसदी हो गई है।