भोपाल। कोरोना वायरस की तेजी मध्य प्रदेश में भी बहुत देखने को मिल रही है। वहां भी मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं। जिसे दे खते हुए मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। यह निर्णय सरकार ने कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती हुई देखकर लिया है। निर्णय केवल शहरी क्षेत्रों के लिए ही लिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन रहेगा और संभव है कि भविष्य में कुछ और पाबंदियां लगाईजाएं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद उन शहरों को लेकर फैसले लिए जाएंगे, जहां केसों की रफ्तार अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है। प्रदेश में कोरोना के मामलें बढ़ने केकारण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी शहरी इलाकों में बुधवार को राज्य के सभी शहरी इलाकों में 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आगामी तीन महीनों तक हफ्ते में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही कामकाज होगा।