नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया के बड़े से बड़े देशों को मजबूर और बेबस कर दिया है। इस महामारी का ग्राफ जिस देश में उपर गया वहां तबाही ही मची है। दुनिया के सर्वाधिक प्रभावित 20 देशों में अब तक भारत 16वें नंबर पर है। जो थोड़ी राहत की खबर कही जा सकती है। जो देश एक से लेकर ग्यारह नंबर पर है वहां अब तक कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मरीज हैं। इस महामारी ने अब तक अमेरिका मेंसबसे अधिक तांडव दिखाया है। यहां अब तक दुनिया में सबसे अधिक मौतें कोरोना संक्रमण से हुई है। फिर स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन हैं। गौर करेंतो देंखेंगे कि बेहद सुंदर देश स्विट्जरलैंड भी इस बीमारी की चपेट में आ चुका है और इसकी स्थति भी चिंताजनक है। जबकि भारत मेंस्विट्जरलैंड से पहले ही कोरोना ने दस्तक दे दी थी लेकिन यहां अभी भी बेहतर स्थिति है। डब्ल्यूएचओ और जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के रिसोर्स सेंटर के अनुसार सोमवार शाम तक स्विट्जरलैंड 15वें नंबर पर था, जहां कोरोना को दस्तक दिए 63 दिन हो गए और 29,061 संक्रमित थे, 1610 की जान जा चुकी है। वहीं भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 89 दिन के भीतर 27,892 में संक्रमण की पुष्टि हुई, 872 की मौत हुई है। भारत में पहला केस 30 जनवरी जबकि स्विट्जरलैंड में 25 फरवरी यानि भारत के 26 दिन बाद मिला था। आज 86 लाख की आबादी वाला स्विट्जरलैंड 130 करोड़ की आबादी वाले भारत से अधिक प्रभावित है। बता दें कि स्विट्जरलैंड में रोजाना लगभग 461 मरीज मिलेहैं और 25 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। जबकि भारत में 313 मरीज प्रतिदिन औसतन मिले हैं और नौ लोगों की मौत कोरोना से हुई है।