Corona Epidemic – India is expected to get the Corona vaccine early next year – Health Minister Dr. Harsh Vardhan: कोरोना महामारी- भारत में अगले वर्ष की शुरूआत में कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद-स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन

0
221

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। वह मंगलवार को मंत्रियों की बैठक ले रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में अगले साल की शुरूआत में कोविड-19 की वैक्सीन आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने एजेंसी सेकहा किहम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल की शुरूआत में हमारे पास एक से अधिक स्रोतों से देश में टीका होना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि हमारे विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन के वितरण को कैसे लागू किया जाए इसकी रणनीति तैयार कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने भी कहा है कि जल्द से जल्द 2020 के अंत तक या अगले साल के शुरू में पंजीकरण के लिए एक टीका तैयार हो जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वैक्सीन के लिए 40 कैंडिडेट मौजूद हैं जो कि क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग स्तर पर हैं। इनमें से दस तीसरे चरण तक पहुंच चुके हैं। ये हमें बताएंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है। बता दें कि साल की शुरूआत में ही इस महामारी से निपटने के लिए कई देश इसके टीके को बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित चरण 3 परीक्षणों में से कोई भी पारित नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक कई टीकेडब्ल्यूएचओ के साथ पंजीकृत होने की उम्मीद है। कोरोना यानी कोविड-19 के पूरे विश्व में संक्रमित मामले 3.74 करोड़ से अधिक हो गए हैं। इस महामारी ने 10.76 लाख से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक कोरोना वायरस से 37,408,593 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,076,764 लोगों की मौत हो गई है।