Corona epidemic – 97 thousand new cases in 24 hours in the country, 446 people killed: कोरोना महामारी- देश में24 घंटे में97 हजार नए मामले, 446 लोगों ने तोड़ा दम ं

0
299

देश में कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप दोबारा दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि मंगलवार को आंकड़ों के लिहाज से कुछ राहत दिखी बावजूद इसके नंबर डराने वाले हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 96 हजार 982 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि इस समय कोरोना पीड़ितों केकुल मामले देश में 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 हो गई है। मौतों की बात करें तो बीते चौबीस घंटे में कोरोना महामारी के कारण 446 मरीजों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार 547 हो गई है। देश में इस समय 7 लाख 88 हजार 223 सक्रिय मामले हैं। जबकि कोरोना से पीड़ित होने के बाद कुल 1 करोड़ 17 लाख 32 हजार 279 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कुल 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इससे पहले सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, जोकि इस महामारी की शुरूआत से अब तक सबसे ज्यादा थे। अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस के एक दिन में एक लाख से ऊपर नए मामले रिपोर्ट हुए हों।