Corona epidemic – 275 deaths a day, number of new corona patients crosses 47 thousand: कोरोना महामारी- एक दिन में 275 मौतें, नए कोरोना मरीजों की संख्या 47 हजार के पार

0
372

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की सेकेंड वेव ने अपना विकराल रूप लेना शुरु कर दिया है। कोरोना वायरस के मामले रोज बढ़ने लगे है और इसकी संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। चिंता का विषय यह भी है कि कोरोना की सेकेंड वेव में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा सबसे अधिक रहा। इस महामारी की चपेट में आने से 275 लोगों की मौत हो गई। एक ही दिन में कोरोना से इतने लोगों की मौत का यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना वायरस महामारी की चपेट मे आाने वालों की संख्या 47,262 रही है, जो बीते साल 11 नवंबर के बाद एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है। जबकि मौतों की संख्या भी बहुत अधिक रही। बता दें पिछले साल 30 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के कारण एक ही दिन में 300 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन इन दिनोंकोरोना के कारण मरनेव ालों की संख्या बढ़ी है जो चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमण के कारण सेसोमवार को 197 और रविवार को 213 लोगों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है और यहां पर मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 134 मौतें हुई हैं। देश में कई शहरोंमें नाइट कर्फ्यू लगाए गए हैंकई स्थानों पर लॉकडाउन और संस्थानों को बंद करने जैसे कदम उठाए गए हैं। बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे कई बार यह दोहरा चुके हैं कि यदि कोरोना की लहर पर काबू नहीं पाया गया तो फिर लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है। वहीं उत्तर भारत में पंजाब मेंभी कोरोना का कहर जारी है। सूबे मे ंकोरोना के चलते 53 लोगों की मौत हुई। पंजाब में भी तमाम बंदिशें लगाई गई है। लेकिन कोरोना का कहर जारी है। छत्तीसगढ़ में 20, केरल में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत की खबर है।