नई दिल्ली। महाराष्टÑमें कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा देखने को मिला हैइसके अलावा दिल्ली में भी कोरोना वायरस के कई मरीज हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 406 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7639 हो गई है और मरनेवालों की तादाद 86 तक पहुंच चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार में कमी आई है। पहले यह 3 या 4 दिन था, जो कि अब 11 दिन हो चुका है। मतलब कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले पहले 3 से 4 दिन में डबल हो जाते थे, लेकिन अब यह करीब 11 दिनों में होता है। अच्छी खबर यह है कि अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 2512 रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं।