Corona curve turned downward in India, corona patients getting less than 3 days in the country: भारत में कोरोना कर्व नीचे की ओर मुड़ा, देश में 3 दिन से कम हो रहे कोरोना मरीज

0
257

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 12,380 तक हो गई है। इन संक्रमितों में से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1489 है। देश मेंकोरोन संक्रमण को लेकर एक अच्छी बात यह है कि लगातार तीन दिन सेनए मामलों में कमी आई है। मुंबई, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी से राहत मिली है। हालांकि मध्य प्रदेश और राज्यस्थान मेंमरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को 1211 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलेतो वहीं बुधवार को केवल 1076 नए मरीज सामने आए। पिछले 12 घंटों में केवल 447 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मरीजों की संख्या में आ रही कमी की वजह से कोरोना केस का कर्व अब नीचे की ओर आने लगा है। जो भारत के लिए अच्छी खबर कही जा सकती है। अगर हम दिल्ली की बात करें तो 13 अप्रैल को यहां 356 मरीज सामने आए थे तो 14 अप्रैल को केवल 51 संक्रमित ही मिले। 15 अप्रैल को यह संख्या 17 तक सिमट गई, यह अप्रैल में 24 घंटों में मिले केसों का न्यूनतम आंकड़ा है। पिछले 12 घंटे में यहां एक भी केस सामने नहीं आया है। मुंबई में अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई में हैं। अब तक 2916 केस मिले हैं और 187 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में बुधवार को 232 नए मामले सामने आए और मुंबई में 140 नए मरीज मिले। पिछले छह दिनों में सबसे कम है और मंगलवार के मुकाबले 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई। पिछले 12 घंटों में राज्य में केवल 20 नए मरीज मिले हैं। केरल में भी बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया जबकि सात संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। हालांक पिछले 12 घंटों में यहा 5 नए मामले सामने आए हैं और कुल केसों की संख्या बढकर 388 हो गई है।