नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। अगर पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो इसमें कोरोना संक्रमण के चौतीस हजार से अिधक नए संक्रमित लोग मिले। जबकि 671 लोगों की मौत भी कोरोना के कार ण हुईहै। नए कोरोना मरीजों की ंसख्या के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी। मंत्रालय ने आंकड़ों के बारे में बताया कि बीते 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने कोरोना के मामलोंकेबारे में बताया कि ‘हम एक क्लस्टर से दूसरे क्लस्टर ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम अच्छी तरह से क्लस्टर को बंद कर रहे हैं। हमें तटीय क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।’ वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या 1,421 हो गई है। जिसमें से 381 सक्रिय मामले हैं, 1,014 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और नौ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पुदुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। पुदुचेरी में अब तक कोरोना के 1,898 नए मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1,066 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 28 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 184 नए मामले सामने आए हैं और 88 लोग ठीक हुए हैं। इस अवधि में चार लोगों की मौत भी हुई है।