Corona crisis – Corona cases are increasing in Delhi, figure 31 thousand fire, 1,366 new patients found; कोरोना संकट- दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ रहे, आंकड़ा 31 हजार से आग, 1,366 नए मरीज मिले

0
254

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में इसकी स्थिति विस्फोटक होती नजर आ रही है। दिल्ली में मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 1,366 रही। जिसके बाद दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,309 हो गई है और 905 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग नेआंकड़ेजारी कर बताया कि मंगलवार को 1,366 नए मामले कोरोना के थे। अब भी 18,543 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,861 मरीज या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए हैं। हालांकि आज बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति दिल्ली में बद से बदतर होने वाली है। दिल्ली सरकार साफ तौर पर तो नहीं किंतु दूसरे तरह से यह कह रही है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड के हालात हैं। मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 30 जून तक दिल्ली में एक लाख, 15 जुलाई तक 2 लाख और 31 जुलाई तक साढ़े 5 लाख कोरोना संक्रमण के मामले होंगे। उन्होंने कहा कि यही हालात रहे तो 31 जुलाई तक हमें दिल्ली के अस्पतालों में 80 हजार बेडों की जरूरत होगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख कोविड-19 के मामले होंगे।