Corona Crisis – 56 thousand in the Corona infected country, recovery rate increased to 29.36% – Ministry of Health: कोरोना संकट- देश मेंकोरोना संक्रमित देश में 56 हजार, रिकवरी रेट बढ़कर 29.36% हुआ-स्वास्थ्य मंत्रालय

0
262

नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना धीरे-धीरे तेजी प कड़ रहा है। जिस तरह से दुनिया के अन्य देशों में कोरोना ने आतंक मचाया है अभी भारत में उतनी खराब स्थिति नहीं आई है लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बीच एक राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट मेंवृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय नेकोरोना से संबंधित जानकारी शुक्रवार को साझा की। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार 24 घंटों में 1273 मरीज ठीक हुए है और अब तक 16,540 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। अभी 37,916 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अब कोरोना रिकवरी रेट 29.36 पर्सेंट पहुंच चुका है। यानी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर तीन में से 1 मरीज अब ठीक हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 24 घंटे में देश में 3390 केस सामने आए और इसके साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 56342 हो गई है। इनमें से 16540 लोग ठीक हुए हैं तो 1886 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार तक के आंकड़ों के अनुसार बताया कि एक्टिव कोरोना मरीजों की स्थिति की बात करें तो 3.2 फीसदी आॅक्सीजन सपोर्ट ले रहे हैं, 4.7 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं और 1.1 पर्सेंट वेंटिलेटर पर हैं। लव अग्रवाल नेशुक्रवार को बताया कि देश में 216 ऐसे जिले हैं जहांअभी तक कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। 42 जिलों में 28 दिनों से कोई केस नहीं मिला तो 29 जिलों में 21 दिन से कोई केस नहीं आया है। 26 जिलों में 14 दिनों कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला तो 46 ऐसे जिले जहां 7 दिन से कोई केस नहीं है। कल एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि भारत मेंजून-जुलाई में पीक पर पहुंच सकता है कोरोना वायरस। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल नेजवाब दिया कि ‘यदि हम आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करें तो हो सकता है हम पीक पर ना जाएं, लेकिन यदि इनका पालन ना किया जाए तो केसों में तेजी की संभावना बनी रहती है।”