Corona Cases Today स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों के दौरान कोरोना केसों में राहत मिली

0
477
Corona Cases Today

आज समाज, डिजिटल : 

Corona Cases Today : देश में अब लोगों को कोरोना से राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़े के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 531 दिनों बाद सबसे कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,302 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 267 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 11,787  लोग स्वस्थ भी हुए।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,24,868 सक्रिय मरीज बचे हैं।

(Corona Cases Today)

देश में कई दिनों यानी फेस्टिवल सीजन के बाद कोरोना के केसों में और राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़े के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 531 दिनों बाद सबसे कम आई है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 10,302 नए केस सामने आए हैं। वहीं दौरान 267 लोगों की मौत हुई।

कुल 1,24,868 सक्रिय मरीज (Corona Cases Today)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सक्रिय मरीजों को देखा जाए तो उनकी संख्या कुल 1,24,868 है। वहीं अब तक कुल 4,65,349 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,40,707, केरल में 37,051, कर्नाटक में 38,169,तमिलनाडु में 36,349, दिल्ली में 25,095, उत्तर प्रदेश में 22,909 और पश्चिम बंगाल में 19,364 मौतें हुई हैं।

115 करोड़ के पार दी जा चुकी खुराक (Corona Cases Today)

भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 51,59,931 खुराकें दी हैं, जिससे कुल खुराकों की संख्या अब 1,15,79,69,274 हो गई हैं। सरकार ने अपने इस अभियान को और भी तेज कर दिया है जिससे आने वाले समय में और भी आंकड़ा बढ़ेगा।

आज संक्रमित पाए गए लोगों में से 25 बाहर से राज्य पहुंचे, जबकि 5,382 अपने संपर्कों से इस बीमारी की चपेट में आए। 310 के संक्रमण के स्रोत का अभी पता नहीं चल पाया है।

(Corona Cases Today)

Read Also : Ministers Resign In Rajasthan राजस्थान में मंत्रियों को इस्तीफा देने का सिलसिला जारी

Connect With Us:-  Twitter Facebook