Aaj Samaj (आज समाज), Corona Cases India Update, नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 7,171 नए मामले सामने आए और इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 51,314 पहुंच गई हैं।
40 मरीजों की मौत में से 15 केरल में
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक महामारी की शुरुआत से देश में अब तक कुल 4,43,56,693 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 40 ताजा मौतों के साथ महामारी की शुरुआत से देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है। अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 40 में से 15 मरीजों की केरल में मौत हुई है। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई।
रिकवरी दर 98.70 फीसदी दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकवरी दर 98.70 फीसदी दर्ज की गई। राहत यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में मामूली गिरावट आई है। कल यानि शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,533 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़ा गुरुवार को 9,335 था। गुरुवार को 26 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई थी।
टीके की कुल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी
मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.69 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी बनी हुई है। एक्टिव केस कुल का फीसदी 0.11 हैं। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की कुल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Wrestlers Sexual harassment Case: डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण पर 2 FIR