आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Corona Case Update): देश में कोविड-19 के नए मामलों में कुछ दिन से उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 243 नए मामले सामने आए। कल सुबह तक 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 268 मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ देश में सक्रिय यानी उपचाराधीन सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है।

ये भी पढ़ें :  Weather Report: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी, मैदानों में आज ठंड से राहत, जल्द लौटेगी सर्दी

जानिए क्या है पॉजिटीविटी और रिकवरी दर

दैनिक पॉजिटीविटी दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटीविटी दर 0.16 प्रतिशत आंकी गई। पिछले 24 घंटे में कोविड का पता लगाने के लिए 2,13,080 परीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में संक्रमण का 0.01 फीसदी शामिल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

अगस्त, 2020 से इस साल 25 जनवरी तक के आंकड़े

देश में कोविड-19 के मामलों ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। ये 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था। भारत ने 4 मई को दो करोड़, 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ मामलों को पार किया था।

ये भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook