Corona broke its own record, 42 cases reported on Saturday: कोरोना ने तोड़ा अपना ही रेकार्ड, शनिवार सामने आए सबसे ज्यादा 42 केस

अंबाला सिटी।  अंबाला में कोरोना लगातार कहर बरपाते हुए अब अपना ही रिकार्ड तोड़ने में लगा हुआ है। शनिवार को कोरोना ने गुरूवार को पॉजीटिव 34 मरीजों के अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए एक दिन में 42 लोगों को जिले में अपना शिकार बनाया।  आज आए 42 संक्रमित मरीजों  में से शहर के 25, अबांला छावनी के 13 व चौडमस्तपुर से 4 मामले सामने है। इसी के साथ ही अंबाला में कोरोना केसों की संख्या बढकर 495 हो गई है। हालांकि कोरोना से राहत की खबर भी है शनिवार को 20 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इसी के साथ ही अब अंबाला में एक्टिव मरीजों की सख्यां 112 है। जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
कपड़ा मार्किट की संपर्क चेन 25 केस पॉजीटिव
अंबाला शहर में कोरोनो के 42 मामलें सामने आए है। जिनमें से 25 केस कपड़ा मार्किट की सपंर्क चेन से है। पॉजीटिव मरीजों में आज 21 वर्षीय युवक  निवासी बलदेव नगर, 33 वर्षीय युवक निवासी शुकुलकुंड रोड बांस बाजार, 25 वर्षीय युवक  कमल विहार, 18 वर्षीय युवक दुर्गा नगर, 38 वर्षीय महिला  बलदेव नगर, 21 वर्षीय युवक  नजदीक सोहन लाल स्कूल, 35 वर्षीय महिला जग्गी कॉलोनी फेस-3, 38 वर्षीय पुरूष प्रेम नगर, 26 वर्षीय युवक  मॉडल टाउन, 18 वर्षीय युवक जलबेहड़ा कॉलोनी, 28 वर्षीय युवक  कपड़ा मार्किट, 23 वर्षीय युवक नाहन हाउस, 29 वर्षीय युवक  छोटा बाजार, 34 वर्षीय युवक  प्रेम नगर, 28 वर्षीय युवक  कपड़ा मार्किट,  24 वर्षीय युवक  प्रेम नगर, 32 वर्षीय युवक बाबा हीरा सिंह नगर, 31 वर्षीय युवक रेलवे रोड़, 30 वर्षीय महिला सेक्टर-7, 39 वर्षीय पुरूष लक्ष्मी नगर, 35 वर्षीय पुरूष कच्चा बाजार अंबाला कैंट, 20 वर्षीय युवक  शालीमार बाग अंबाला कैंट, 28 वर्षीय वर्षीय युवक  मटहेड़ी जट्टा, 4्र0 वर्षीय पुरूष रत्नगढ़ व 21 वर्षीय युवक गांव मंडोर पाए गए है।
17 अन्य लोग भी हुए संक्रमित
– कपड़ा की संपर्क चेन के अलावा भी कोरोना से अंबाला में 17 अन्य लोग संक्रमित हुए है। जिसमें  40 वर्षीय पुरूष निवासी गीता नगरी,  77 वर्षीय बुजुर्ग महिला खटीक मंडी व 29 वर्षीय युवक  गांव शाहपुर में आईएलआई के लक्षण पाए गए थे, जिनकी आज रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
कोरोना मरीज के सम्पर्क में आकर हुए संक्रमित
कुछ दिन पहले कैंट की एक बुर्जुग महिला की मौत हो गई थी और उनकी मौत के बाद पुष्टि हुई थी कि वह कोरोना पाजीटिव थी। इसके बाद उनके सम्पर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए थे। हालात यह रहे कि संक्रमण चेन का असर सामने आया। कालीबाड़ी अंबाला कैंट के ही 32 वर्षीय युवक, 37 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व 59 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाए गए है। इसके अलावा 15 वर्षीय युवक मोची मंडी अंबाला कैंट भी पॉजीटिव मरीज के  सपंर्क में था।

– 46 वर्षीय व्यक्ति निवासी दुर्गा नगर की लेह लदाख की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई थी।
– शहर की पुरानी घास मंडी की 27 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती  निवासी मुल्तानी कॉलोनी व 29 वर्षीय महिला रंजीत नगर अंबाला शहर पॉजीटिव पाई गई है।
15 मिनट में पता चल जाता है कि कोरोना है कि नहीं
अंबाला में रैपिड एंटीजन किट से सैपलिंग शुरू कर दी गई है। इस किट से सैंपल की जांच 15 में हो जाती है और पता चल जाता है कि कोरोना है या नहीं है।  अंबाला में आज 76 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसमें 2 पाजीटिव मरीज सामने आए हैं। सीएमओं का कहना है कि मोबाइल टीम जिले के अलग अलग इलाकों में जा कर इस से सैंपल को टेस्ट करेंगी और जो पाजीटिव मिलता है उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा।
20 मरीजों की हुई अस्पताल से छुट्टी
अंबाला में शनिवार को पुराने कोरोना मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। इसके बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 112 बचे हैं। अब तक 6 मरीजों की मौत हुई है।
अलग अलग इलाकों से लिए जा रहे है सैंपल
हालात यह है कि मेडिकल टीम ने छावनी रेलवे स्टेशन पर 24 और सिटी में 8 यात्रियों के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा फ्लू के लक्षण वाले 23 मरीजों के भी सैंपल लिए गए हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन से 47 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
कोट्स
शनिवार को 42 पाजीटिव केस सामने आए है। इसमें से ज्यादातर कोरोना संक्रमण चेन की चपेट में आकर संक्रमित हुए लोग हैं। इसके अलावा 20 मरीज ठीक हुए और उन्होंने डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला

admin

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

10 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

10 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

10 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

10 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

10 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

10 hours ago