Corona bomb explodes in Ambala, 16 cases surfaced on Tuesday: अंबाला में फूटा कोरोना बम, मंगलवार को सामने आए 16 केस

0
356

अंबाला सिटी। दूसरे राज्यों से आ रहे लोग विशेष कर दिल्ली से आने वाले साथ में कोरोना का संक्रमण लेकर आए। हालात यह रहे कि संक्रमितों ने दूसरों को भी संक्रमित कर दिया। नतीजा अचानक सामने आने वाले केसों की संख्या में उछाल आ गया। एक ही दिन यानि की मंगलवार को जिले से 16 कोरोना के मरीज मिले। इसके संग ही कोविड 19 के आंकड़ों का शतक पूरा हो गया, केस की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। इसके संग ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
यहां यहां से मिले कोरोना के मरीज
सीएमओ कुलदीप सिंह के अनुसार अंबाला शहर में 5 मरीज पाए गए, जिनमें से तीन मरीज अंबाला शहर जंडली विराट नगर के हैं, जबकि एक अन्य मरीज अंबाला शहर प्रीत कालोनी का है। वहीं एक अन्य मरीज अंबाला शहर कमल विहार का बताया जाता रहा है। इसके साथ ही अंबाला कैंट में 8 मरीज अंबाला कैंट एरिया से हैं। जिसमें पांच मरीज को एक ही परिवार से अंबाला कैंट हाउसिंग बोर्ड कालोनी से हैं, जबकि एक दुधला मंडी, दूसरा गांधी नगर व तीसरा राम किशन कालोनी का रहने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों एरिया को सील करने का काम शुरू दिया है। सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो व्यक्ति नारायणगढ़ व एक बराड़ा का बताया जा रहा है।
फैक्ट्री में साथी से हुए संक्रमित
काला आम्ब फैक्ट्री में एक व्यक्ति नाहन का रहने वाला है और वह करीब तीन दिन पहले संक्रमित हुआ। उसे आइसोलेट कर दिया गया। उसकी कांटेक्ट के सैंपल लिए गए। इसकी रिपोर्ट आई तब मंगलवार को जानकारी हुई कि नारायणगढ़ के दो व्यक्ति कोरोना पाजीटिव हैं। यह दोनो उस मरीज के संग काम करते थे। इसके अलावा बराड़ा इलाके में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इस व्यक्ति की बेटी का सैपल लिया गया था। मंगलवार को 9 साल की यह लड़की भी कोरोना पीड़ित पाई गई।
दिल्ली से आए थे रिश्तेदार
कमल विहार में एक घर में कुछ करीबी रिश्तेदार दिल्ली से आए थे। इस बात की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने एतिहात के तौर पर इस परिवार के सदस्यों का सैपल लिया था। मंगलवार को रिपोर्ट आई तब जानकारी हुई कि इस परिवार के सदस्य कोरोना पाजीटिव है। इधर सिटी के प्रीत नगर इलाके के पास एक युवक कोरोना पाजीटिव निकला। यह निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं पर इसका सैपल लिया गया था।
परिवार के लोग आए कोरोना की चपेट में
कैंट के भी यही हाल हैं। यहां पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी और अन्य स्थानोें पर कोरोना मरीजों के परिजन और कांटेक्ट में आने वाले संक्रमित मिले हैं। इन सभी को मुलाना के कोविड़ 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
अम्बाला छावनी के एकता विहार चौंक पर भी आज विभागिय टीमें  क् वान्टीन के पोस्टर चिपकाती नजर आई स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना था कि लोग पुरी तरह से सावधानी बरते जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। उन्होनें यह भी बताया कि अधिकतर केसो में ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में भी यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी सूचना तुरंत दें। दिल्ली से लौटे रेलवे कॉलोनी के दो कोरोना संक्रमितो के सर्पंक में आए 70 लोगों को क्वानटीन किया गया। तो वहीं पूजा विहार कॉलोनी में 115 लोगो को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारनटीन किया है।
खराब खाने का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में एक विडियो वॉयरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि उसे क्वारटाईन के दौरान उसे कीड़े वाला भोजन दिया जा रहा है। इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि हमने मुलाना के प्रबंधन से बात कि उन्होनें कहा कि यह हमारे यहां का विडियो नहीं है। हमने दो एसएमओ को भी जांच के लिए भेजा है। मुलाना कॉलेज के एमएस से भी हमने बात की थी। मेस ठेकेदार से भी कहा गया है कि वह रोगियों के लिए  बेहतर खाना बनाए। उन्होनें यह भी बताया कि डाइटीशियन की देख रेख में खाना दिया जाए।
309 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है
अंबाला में अब तक 8 हजार 271 लोगों के सैपल लिए गए है। 7 हजार 851 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 309 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में कंटेनमेंट जोन में मंगलवार को 18 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 19 यात्रियों के सैंपल लिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
अगर आपको चाहिए कोई जानकारी, तो संपर्क करें
अंबाला शहर सिविल अस्पताल नंबर-93154-33948
नागरिक अस्पताल, अंबाला कैंट- 79886-55117
नागरिक अस्पताल, नारायणगढ़- 94661-11770
समुदायिक केंद्र मुलाना- 86070-71557
समुदायिक केंद्र बराड़ा-80532-80287
समुदायिक केंद्र शहजादपुर-94164-94520
समुदायिक केंद्र चौड़मस्तपुर-90680-39522
24 घंटे हेल्प लाइन 108

ज्यादातर केस ट्रैवल हिस्ट्री के हैं और जो लोग संक्रमित मिले हैं उनके परिवार के लोग संक्रमित मिल रहे हैं। हम पाजीटिव मरीजों के कांटेक्ट की तलाश कर उनके सैंपल ले रहे हैं और एतिहात के तौर पर हर कदम उठा रहे हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला