Corona bomb exploded, one woman killed, 24 infected patients found: फटा कोरोना बम, एक युवती की हुई मौत, 24 संक्रमित मरीज मिले

0
417

अंबाला सिटी। कोरोना बम वीरवार को फूटा, एक युवती की मौत हो गई और 24 अन्य लोग संक्रमित मिले। हालात यह रहे कि जिस युवती की मौत हुई, उसके साथ के तीन लोग और कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते रेजीमेंट इलाके को सील कर दिया गया और अन्य लोगों के सैंपल लिए गए। इधर कोरोना संक्रमण व्यापक हो रहा है। संक्रमितों से संक्रमण अन्य लोगों तक पहुंच गया। काला आम्ब फैक्ट्री में काम करने वाले पांच और लोग कोरोना पाजीटिव मिले हैं। इसके अलावा कैंट में दिल्ली से आने वाला एक परिवार के पांच लोग पाजीटिव मिले। सीएमओ का कहना है कि दूसरे राज्योें से आने वाले ज्यादातर लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
दिल्ली से आई युवती की हुई मौत
दिल्ली की एक युवती  अपने दो भाईयों और मां के संग अंबाला अपनी नानी के घर 8 जून की रात को कैब से आई थी। उसके रिश्तेदार अगले दिन इन लोगों को एतिहात के तौर पर कैंट सिविल अस्पताल ले गए। वहां पर उसका सैंपल लिया गया। बताया जा रहा है कि 23 साल की इस लड़की की  सैपल लेने के दौरान उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। इसके चलते उसे कोविड 19 के लिए बने विशेष मुलाना अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां उसकी डेथ हो गई। इस बीच लड़की की रिपोर्ट पाजीटिव आ गई। उल्लेखीनय है कि यह युवती टीबी की बीमारी से ग्रसित थी।
परिजनो के लिए गए सैंपल और एरिया को किया गया सील
लड़की की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके दोनो भाई और मां के सैंपल लिए और अन्य रिश्तेदारों के सैपल लिए हैं। साथ तोपखाना क्षेत्र को सील कर दिया गया है। वीरवार की शाम इस लड़की के सम्पर्क में आने वाले परिवार के तीन और सदस्यों की रिर्पोट पाजीटिव आ गई।
दो मरीजों की पहले हो चुकी है मौत
दो मरीजों की पहले हो चुकी है मौत इससे पूर्व अंबाला मे कोराना से दो लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमे अंबाला छावनी का एक 67 साल का व्यक्ति तथा अंबाला शहर की एक महिला शामिल है। इस समय कोरोना के अंबाला में 87 एक्टिव केस है। कोरोना के कुल केसो की संख्या 146 हो गई है।
कोरोना संक्रमित की रिश्तेदार महिला की तलाश

कोरोना संदिग्ध महिला ने करवायी तहसील में रजिस्ट्री-अभी दो दिन पहले अंबाला शहर की तहसील में गुरुग्राम से एक महिला आयी थी और यह रजिस्ट्री करवाकर वापिस गुरुग्राम जा चुकी हैै। यह महिला कैथमाजरी की रहने वाली है। इसका एक रिश्तेदार भी अंबाला आया था। इन दोनो के सेंपल लिये गये थे। इस महिला का रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया जा चुका हैै। जबकि महिला की रिपोर्ट अभी आनी हैै। अब यह महिला व उसके रिश्तेदार वापिस जा चुके हैं। अभी स्थानीय प्रशासन उक्त महिला का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।
तहसीलदार आफिस को किया गया सेनीटाइज
वीरवार जब तहसीलदार को यह पता चला कि उक्त महिला रजिस्टरी करवाकर गयी तो आनन फानन में तहसील को पब्लिक के लिए बंद करवा दिया गया औैर वहां सेनटाइजेशन का काम करवाया गया। इसके अलावा डीड राइटरो की दुकाने भी बंद करवा दी गयी। पता चला है कि यह महिला एक प्रापर्टी डीलर के साथ यहां तहसील में आयी थी। तहसीलदार विक्रम ने बताया कि तहसील कार्यालय को सेनेटाइज करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन की ओर से उन्हे जो भी निर्देश होंगे, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जायेगी।
ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए लोग लाए संक्रमण
वीरवार आए ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है। इसमें 5 मरीज दिल्ली से आए हैं। 6 वह लोग हैं जो काला आम्ब फैक्ट्री में काम करने वाले कोरोना संक्रमित युवक के सम्पर्क में आए थे। इसके अलावा एक महिला जो शास्त्री कालोनी की रहने वाली है। यह मुंबई से आई थी। उल्लेखनीय है कि शास्त्री कालोनी में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का निवास है।
कंटेनमेंट जोन से लिए गए 67 सैंपल
वीरवार को अंबाला में बने 40 कंटेनमेंट जोन से 17 हजार 701 लोगों को स्क्रीन किया गया और 67 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं जिले में 9 हजार 53 सैंपल लिए गए हैं। इसमें 8 हजार 499 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 408 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा कैंट स्टेशन पर बाहर से आने वाले 29 और सिटी में 2 लोगों के सैँपल लिए गए हैं।
कोट्स
वीरवार को कोरोना के 24 केस सामने आए हैं और एक लड़की की मौत हो गई है, वह टीबी की मरीज थी और अंबाला इलाज कराने आई थी, जो कि कोरोना संक्रमित निकली, डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला