नई दिल्ली। चीन में अपना भयानक रूप दिखा चुके कोरोना वायरस की पैठ अब अन्य देशों में दिखाई दे रही है। ईरान में कोरोना वायरस फैल गया है और वहां कई भारतीय फंसे हुए हैं। ईरान के परांड में एक अपार्टमेंट में खुद को ग्यारह भारतीयों ने बंद कर रखा है। मंगलवार को इनमें से एक सत्यंतन बनर्जी ने एक वीडियो साझा किया और अपनी हालत के बारे में बताया। वीडियो मेसेज में बनर्जी कहते दिख रहे हैं कि यहां इस अपार्टमेंट में 21 लोग हैं जो एक ही कंपनी में काम करते हैं। हम में से 11 भारतीय हैं, हम बहुत घबराए हुए हैं। हम बाहर नहीं जा सकते क्योंकि कोरोना वायरस फैला हुआ है। हमारे शहर में कई लोग मर चुके हैं। अपार्टमेंट में बाकी के लोग पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल से हैं। सारी फ्लाइट कैंसिल है। पता नहीं आने वाले दिनों में हमारे साथ क्या होने वाला है। हम भारत सरकार से गुहार लगाते हैं कि हमारी मदद करें। इस सब को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है कि हमने अपना एक वैज्ञानिक भेज दिया है, जो कि वहां पर कैंप लगाने में मदद करेगा। इसके तीन अन्य वैज्ञानिक भी ईरान भेजे जा रहे हैं, जो कि वहां मौजूद भारतीयों की स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग के बाद ही भारतीयों को वापस आने दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।