नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़ने से कई स्थानों पर पाबंदियां लगाईजा रहीं हैं। कुछ स्थानों पर नाइट कर्फ्यू है तो कुछ जगहों पर लॉकडाउन किया गया है। लेकिन आज दिल्ली हाईकोर्टनेमास्क को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों को न ोटिस भेजा। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर केकारण देश में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनना सुनिश्चित करनेवाली याचिका पर सुनवाई की और चुनाव आयोग और केंद्र को नोटिस भेजा। दिल्ली हाईकोर्ट मेंजिन राज्यों मेंचुनाव होने हैंवहांप्रचार के दौरान शामिल होनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्यकरने की याचिका दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की। जिस पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को हाईकोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं थिंक टैंक ह्यसेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंजह्ण (सीएएससी) के प्रमुख विक्रम सिंह की याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को तय की है, जब वह सिंह की मुख्य याचिका पर भी सुनवाई करेगी।