Corona Alert : विश्व में बढ़ने लगी संक्रमित और मृतकों की संख्या

0
350
Corona Alert

Corona Alert विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने लोगों को चेताया
आज समाज डिजिटल, जेनेवा:

Corona Alert पिछले कुछ समय में कोरोना संक्रमण के खिलाफ विश्व के तमाम देशों ने लड़ाई तेज कर दी थी। हर देश में वैक्सीनेशन पर जोर दिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। इससे न केवल संक्रमण के केसों में कमी आई बल्कि मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ।

Corona Alert WHO ने जारी की चेतावनी

गत दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताते हुए कहा है कि दुनिया भर में यूरोप ही एक ऐसा प्रमुख क्षेत्र है जहां कोरोना वायरस के केस और इस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में पिछले हफ्ते बढ़ोतरी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में कोरोना के केस बढ़े हैं। महामारी को लेकर डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप में इस संक्रमण से होने वाली मौतों की दर में भी 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। यहां कुल 1.6 मिलियन नए केस मिले हैं और 21,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सात दिनों में यहां 513,000 नए केस मिले हैं।

Corona Alert इसलिए भी लौट रहा संक्रमण

यूरोपीयन सेंटर फॉर डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) के मुताबिक टीका लगवाने में हिचक पूर्वी यूरोप और रूस में संक्रमण बढ़ने की प्रमुख वजह है। पूर्वी यूरोप के कई देशों में टीकाकरण दर केवल 24 फीसदी तक दर्ज की गई। इसके कारण इन देशों को मौत के बढ़ते मामलों से जूझना पड़ रहा है