दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बाजारों में लौट आया है मास्क

0
283
Corona again picks up speed in Delhi, masks returned to the markets
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन दो हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के दिशानिर्देशों को लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
सरकार ने मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है तथा इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रविधान किया है। ऐसे में दिल्ली के बाजारों के साथ सड़कों तक पर मास्क फिर से लौटने लगा है। दवा के साथ यह पान की दुकानों पर बिकते दिखाई देने लगा है। कपड़े और सर्जिकल मास्क 10 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी बिक्री भी होने लगी है। मेट्रो स्टेशनों समेत कुछ सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश के दौरान मास्क को अनिवार्य भी कर दिया गया है। प्रवेश गेट पर ही सुरक्षा में तैनात जवान यात्रियों को मास्क न पहनने पर रोक रहे हैं।