Aaj Samaj (आज समाज), Corona 30 April Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 5,874 नए मामले सामने आए और इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई।

महामारी की शुरुआत से मृतक संख्या 5,31,533 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 अप्रैल को यानी पिछले कल देश में सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,171 नए मामले सामने आए और  इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई। 25 ताजा कोविड मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना महामारी की शुरुआत से भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,533 हो गई है। बीते दिन अकेले केरल में 9 लोगों ने इस बीमारी के चलते जान गंवाई है।

सक्रिय मामले घटकर 49,015 रहे

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज सक्रिय मामले घटकर 49,015 रह गए हैं। कोरोना से 8,148 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है। महामारी की शुरुआत से देश में अब तक कुल 4,43,56,693 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। देश भर में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Address Mann Ki Baat 100th Episode: ‘मन की बात’ कार्यक्रम बना अनोखा पर्व

यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Weather 30 April Update: पूर्वी भारत में लू, पंजाब व हरियाणा सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook