Corona 20 April 2023 Update: देश में कोरोना के 12,591 नए केस, 40 मरीजों की मौत

0
445
Corona 20 April 2023 Update
देश में कोरोना के 12,591 नए मामले, 40 मरीजों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Corona 20 April 2023 Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आज फिर दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कि आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंंटों में देश में कोरोना के कुल 12,591 मरीज सामने आए और इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई।

  • दैनिक सकारात्मकता दर- 5.46 फीसदी
  • साप्ताहिक सकारात्मकता दर- 5.32 फीसदी
  • सक्रिय केस- 0.15 फीसदी
  • रिकवरी दर- 98.67 फीसदी

एक्टिव केस 65 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में आज सामने आए 12,591 कोविड केस बीते 8 माह में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही एक्टिव यानी सक्रिय (अस्पतालों में उपचाराधीन) केस अब 65 हजार के पार हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है।

19 अप्रैल को कुल 10,542 मामले दर्ज किए गए थे

देश में कल यानी 19 अप्रैल को कोरोना के कुल 10,542 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 18 अप्रैल को 7,633, जबकि 17 अप्रैल को 9,111 मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस से 40 लोगों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से अब मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 230 हो गई है। कोरोना के कुल मामले में 4 करोड़ 48 लाख हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 61 हजार 476 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Aapke Dwar: पदयात्रा के जरिये हरियाणा में अपनी खोई विरासत फिर हासिल करने की तैयारी में इनेलो

यह भी पढ़ें : Yemen Stampede: यमन में एक कार्यक्रम में भगदड़, 85 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

यह भी पढ़ें : India Happiest State: मिजोराम देश का सबसे खुशहाल राज्य घोषित

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.