रोहतक: 23 अप्रैल:
Core Committee of Haryana State Pensioners Society: हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज की कोर कमेटी की बैठक स्थानीय मानसरोवर पार्क के सीनियर सिटिजन कल्ब भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यखता देवराज नान्दल प्रान्तीय प्रधान ने की।
Read Also : बारहवीं के बाद बायोमेडिकल साइंसेज में पाएं उज्जवल भविष्य, हकेवि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी 2022 के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया जारी Bright Future In Biomedical Sciences
मुख्य मंत्री के नाम पैंशनर्ज समाज की मुख्य मांगों का ज्ञापन (Devraj Nandal Provincial Head)
बैठक में सर्वसम्मति से 26 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय भिवानी में रोष धरना प्रदर्शन करने की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। धरना प्रदर्शन के बाद हरियाणा के मुख्य मंत्री के नाम पैंशनर्ज समाज की मुख्य मांगों का ज्ञापन उपायुक्त महोदय को सौंपा जायेगा। सभी पदाद्यिकारियों से धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया। है।
पैंशनर्ज की मुख्य मांगे ( Core Committee of Haryana State Pensioners Society)
पैंशनर्ज की मुख्य मांगों में 65, 70, 75 वर्ष की आयु के उपरांत 10, 15, 20 प्रतिशत पैंशन वृद्धि करना, कैशलैस मैडिकल सुविधा सभी बिमारियों के लिए करना, पुरानी पैंशन स्कीम को बहाल करना, फैमिली पैंशनर्ज को एल टी सी सुविधा देना, 6 प्रतिशत ब्याज सहित 18 महीने का रूका हुआ मंहगाई भत्ता देना, पैंशनर्ज की मांगों एवम् समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र सरकार की तर्ज पर जे.सी.एम का गठन करना, हरियाणा पैंशर्नज समाज के चैयरमैन मेहर सिंह नैन ने कहा कि हरियाणा सरकार पैंशनर्ज की मांगों का जल्द से जल्द बातचीत के माध्यम से समाधान करे तथा बुजुर्गो की परीक्षा न ले अन्यथा पैंशनर्ज समाज आर-पार की लड़ाई करने पर मजबूर होगा तथा आमरण अनशन पर भी बैठने का निर्णय लिया जा सकताहै।
महासचिव ईशवर सिंह सैनी ने बैठक का किया संचालन ( Core Committee of Haryana State Pensioners Society)
बैठक में महासचिव ईशवर सिंह सैनी ने बैठक का संचालन किया। मेहर सिंह नैन, देवराज नान्दल, राजबीर बजाड़, ओमप्रकाश महिलक, तुहीराम शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, आनन्द स्वरूप, राजेन्द्र सिंह शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Read Also : पुस्तक ज्ञान के भंडार के साथ हमारी सच्ची मित्र :डॉ जयपाल शर्मा Dr. Jaipal Sharma
Connect With Us : Twitter Facebook