Lok Sabha Elections: भाजपा ने जिला शहीद भगत सिंह नगर की तीन विधानसभा सीट पर कोर कमेटी की बैठक बुला लोकसभा चुनाव जीत का दिया मंत्र

0
109
विधानसभा सीट पर कोर कमेटी की बैठक बुला लोकसभा चुनाव जीत का दिया मंत्र
विधानसभा सीट पर कोर कमेटी की बैठक बुला लोकसभा चुनाव जीत का दिया मंत्र

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections, प्रो.जगदीश ,नवांशहर: भाजपा एसबीएस नगर ने रविवार को बंगा,बलाचौर, नवांशहर विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक करके लोक सभा सीट श्री आनंदपुर साहिब पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्रणा की l

लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रभारी तथा जिला प्रभारी अनिल वासुदेवा ने कोर कमेटी के सदस्यों को नए पार्टी वर्करों का मार्ग दर्शन करने, बूथ लेवल, शक्ति केन्द्र, वार्ड प्रतिनिधि, पन्ना परमूख, प्रचार टीम के द्वारा केन्द्र की सरकार की तरफ़ से लोगों को पिछले 9 सालो में दी गईं स्कीम तथा लाभ प्रेरित स्कीम, जन धन योजना, उजवला गैस योजना, उद्यम योजना, हैल्थ कार्ड पांच लाख रुपए इलाज सुविधा,पेंशन योजना , एनपीएस, कन्या समृद्धि योजना,नारी सशक्तिकरण योजना का डोर टू डोर प्रचार करने की जानकारी दी गई l

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजविंदर सिंह लक्की, महासचिव दिनेश सिंह, रमन , विशाल शर्मा , अश्वनी बल्लगन नम्रता खन्ना, सुनाली शर्मा ने विचार रखे l बंगा से कोर कमेटी में सुदेश शर्मा, रामकिशन जाखू, प्रितपाल बजाज, हिमामंत तेजपाल,के साथ नवाशहर से भाजपा मे प्रतिनिधी संघ संजीव पांजा, बंगा से विजय कुमार अलावलपुर के अलावा भाजपा प्रतिनिधि शमिल थे l

उधर बलाचौर में भी लोक। सभा सीट इचार्ज तथा ज़िला प्रभारी अनिल वासुदेवा ने जिला प्रघान राजविंदर सिंह लक्की तथा मंडल प्रधान नंदकिशोर कुमार शर्मा के नेतुतूव में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया l भाजपा के वरिष्ठ नेता वरिंदर कौर थांदी , वरिंदर राणा, दिनेश भरद्वाज ने संबोधन किया l

यह भी पढ़ें : Wheat Crop Procurement : एक अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीद, 42 दिन तक चलेगा खरीद का सीजन

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त