Corana Infection
आज समाज डिजिटल, कर्नाटक :
Corana Infection देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज कम ज्यादा हो रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक में कोडागु जवाहर नवोदय स्कूल में एक साथ 33 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिन से स्कूल में आने वाले बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी।
उन्हें खांसी और बुखार के लक्षण थे। जांच करवाने पर 12 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दर्जनभर विद्यार्थियों के संक्रमित होने के चलते स्कूल प्रबंधन ने पढ़ने वाले सभी बच्चों की कोविड जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी की।
Corana Infection 21 छात्र मिले कोविड ग्रस्ति
इस रिपोर्ट में 21 छात्र कोविड ग्रस्ति मिले। भारी संख्या में बच्चों के पॉजिटिव मिलने से जिलेभर में हड़कंप मच गया। इतनी संख्या में महामारी से संक्रमित मिलने से स्थानीय प्रशासन की नींद खुली तो कोडागु के डीसी ने स्कूल का दौरा कर पूरे मामले की जानकारी ली।
सभी संक्रमितों का उपचार नियमानुसार करने के अधिकारी ने फरमान जारी कर दिए हैं। वहीं भविष्य में स्कूल प्रबंधन को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि लॉकडाउन व कोरोना के चलते देशभर में स्कूल लंबे समय से बंद थे।
Also Read : Covid-19 फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले, 16156 नए केस