Aaj Samaj (आज समाज),Coordinator Sunil Sharma ,करनाल,4 सितम्बर, इशिका ठाकुर :अस्पताल रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में जिला ब्राह्मण की ओरसभा  से बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एचएसआईआईडीसी के चीफ कोआर्डिनेटर सुनील शर्मा डूड़ीवाल ने शिरकत की। जिनका समाज के लोगों द्वारा फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान युवा समाजसेवी दिनेश शर्मा को ब्राह्मण सभा के शहरी युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मुख्यातिथि द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप कर शुभकामनाएं दी।

सुनील शर्मा ने कहा कि दिनेश शर्मा समाज हित के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेते आए हैं। पिछले दिनों भगवान परशुराम महाकुंभ के सफल आयोजन में भी उनकी विशेष भागीदारी रही थी। समाज हित में उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश शर्मा ने कहा कि समाज की ओर से जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है। उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने चीफ कोआर्डिनेटर के सामने समाज की कुछ मांगें रख कर सरकार के संज्ञान में लाने की अपील की। इस मौके पर रामकरश शर्मा, ललित शर्मा, नोनी सिंह, मुकुल सैनी, ईश्वर शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Awareness Against Drugs : स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशे से दूर रहने की दी हिदायत

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook