कहा, पंजाब पुलिस अधिकारियों ने एक महीने में की 4153 लोक मीटिंगें

Punjab News (आज समाज), तरनतारन : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त करने के लिए पुलिस और पब्लिक के आपसी रिश्ते बहुत मायने रखते हैं। पब्लिक के सहयोग से पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आॅपरेशन कई गुना ज्यादा सफल हो सकते हैं। यह कहना है प्रदेश के विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला को जो गत दिवस आॅपरेशन संपर्क के तहत तरनतारन जिला पुलिस द्वारा कस्बा पट्टी में करवाई गई जिला स्तरीय लोक बैठक में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन बैठकों का मकसद यह है कि पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सीधे तौर पर फीडबैक लिया जा सके और आम लोगों की शिकायतें सुनी जा सकें। यह आॅपरेशन संपर्क डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव की सोच थी, जिसे 14 नवंबर, 2024 को कानून लागू करने वालों और जनता के बीच विश्वास, सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने के इरादे से लॉन्च किया गया था।

14 नवंबर को हुई थी शुरुआत

इस पहल की सफलता के बारे में बताते हुए विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि 14 नवंबर, 2024 को इसकी शुरूआत के बाद, इस लोक पहुंच कार्यक्रम के तहत अपने-अपने जिलों में सीपीज/एसएसपीज द्वारा 4153 मीटिंगें करके मील के पत्थर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय के साथ मजबूत संबंध स्थापित करना, उनकी चिंताओं को दूर करना और विभिन्न पहलों के बारे में अपडेट करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पुलिस नियमित रूप से लोक पहुंच मीटिंगें, पुलिस-नागरिकों का आपसी तालमेल, युवाओं और सोशल मीडिया की भागीदारी और पड़ोसी क्षेत्रों की पुलिसिंग के साथ तालमेल करेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : 17 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होंगे धामी