Cooperative Sugar Mill Karnal : हरियाणा सरकार ने करनाल शुगर मिल की पिराई क्षमता को बढ़ाया

0
142
सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र कुमार
सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र कुमार
  • 2200 टीसीडी से बढ़ाकर किया 3500 टीसीडी :एमडी

Aaj Samaj (आज समाज), Cooperative Sugar Mill Karnal, करनाल, इशिका ठाकुर:
सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र कुमार ने बताया कि मिल ने वर्ष 1976-77 में गन्ना पिराई का कार्य आरम्भ किया तथा 8 अप्रैल 2021 को माननीय मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार के कर कमलों द्वारा पिराई क्षमता 2200 टीसीडी से बढ़ाकर 3500 टीसीडी व 18 मैगावाट बिजली उत्पादन के लिए को०जन० प्लांट स्थापित कर मिल का नवीनीकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि करनाल सहकारी चीनी मिल की स्थापना से हजारों किसानों की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व परिर्वतन हुआ है। इस मिल के क्षेत्रफल में 232 गांव आते है। जिसमे 23000 एकड़ गन्ना बिजाई किया हुआ है व 3000 के लगभग किसान अपना गन्ना इस मिल में पिराई के लिए सप्लाई कर रहे है। करनाल सहकारी चीनी मिल ने समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर 20 बार पुरस्कार प्राप्त किये।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले पिराई सत्र के दौरान मिल ने 50.28 लाख क्विटल गन्ने की पिराई करके 9.93 प्रतिशत चीनी रिकवरी हासिल करते हुए 56.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया तथा 2.45 लाख किलोवॉट बिजली का उत्पादन करके मिल को 10 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। जो कि इस पिराई सत्र में बढ़कर 25 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इस पिराई सत्र मे करनाल सहकारी चीनी मिल में किसान गन्ना ऐप लॉन्च किया गया, जिससे किसानों को घर बेटे ऑनलाईन टोकन की सुविधा देकर Manless Weighment System के द्वारा किसानों का गन्ना खरीदने की कम-से-कम समय में सुविधा प्रदान की गई है। किसानों की सुविधा के लिए मिल गन्ना प्रवेश द्वार पर हेल्पलाईन भी चालू की गई है।

उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा अटल मजदूर केन्टीन भी चालू कर रखी है। जिसमें किसानों को 10 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की हुई है। उपरोक्त के अतिरिक्त करनाल सहकारी बीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने की अदायगी हर सप्ताह की जा रही है। इस वर्ष करनाल सहकारी चीनी मिल द्वारा 55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई व 10.20 प्रतिशत रिकवरी प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि करनाल सहकारी चीनी मिल परोक्ष व अपरोक्ष रुप से करनाल एरिया के 20 हजार किसानों व मजदूरों को रोजगार प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें  : SDM Harshit Kumar IAS Mahendragarh: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम को लाइव देखने करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग दी भाईचारे की मिसाल

Connect With Us: Twitter Facebook