• 9 साल में सीएम मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर वर्ग के लिए किया काम: मंत्री बनवारी लाल

Aaj Samaj (आज समाज),Cooperative Minister Dr. Banwari Lal,करनाल, 14 नवंबर, इशिका ठाकुर : हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि 9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर वर्ग के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाकर 386 रुपये देने का काम किया है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इसके लिए उन्होंने किसानों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

उन्होंने मंगलवार को करनाल शुगर मिल के 48वें पिराई सीजन की शुरूआत की। हवन-यज्ञ के बाद मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पिराई के लिए गन्ने डालकर मशीन को शुरू किया और किसानों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान का एक-एक गन्ना खरीदेगी और समय से पेमेंट भी देगी। मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगले साल के पिराई सीजन के लिए गन्ने के दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की पहले ही घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री की सोच घाटे से निकले शुगर मिल: डॉ. बनवारी लाल

मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि शुगर मिलों को घाटे से निकाला जाए इसलिए उन्होंने मिलों की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया है। पुराने शुगर मिलों में मरम्मत का कार्य ज्यादा होता था, ऐसे में किसानों को उत्तरप्रदेश में गन्ना लेकर जाना पड़ता था लेकिन मुख्यमंत्री ने मिलों की क्षमता बढ़ाई। आज हमारे किसानों का गन्ना दूसरे प्रदेश में नहीं जाता। उन्होंने कहा कि शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ एथनॉल प्लॉट व बायोगैस प्लॉट भी शुरू किए गए हैं। आज जो भी सुधार हो रहे हैं, इससे किसान को फायदा होता है।

पत्रकारों से बातचीत में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि 9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हर वर्ग के लिए काम किया है और किसानों के लिए सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री ने काम किया है, मिल के पिराई सत्र से पहले गन्ने का रेट बढ़ाया गया है जो देश भर में सबसे ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने नई शुगर मिल दी और ओर हरियाणा का गन्ना किसी दूसरे प्रदेश में नही जाता है और जिससे किसानों को समय पर पेमेंट उसकी फ़सल की मिलती है । सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में घाटे में चल रही शुगर मिल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काम कर रहे है और करनाल की नई शुगर मिल 3500 tcd पर चल रही है जिसका 5000 तक एक्सटेंशन हो सकता है।

सहकारिता मंत्री ने कहा की प्रेदेश में मिलो की कैप्सिटी बढ़ाई गई है जिससे किसानों का गन्ना दूसरे प्रदेशो में नही जाता है जिससे किसानों को फसल का पैसा सही समय पर मिलता है, शुगर मिल में एथेनॉल प्लांट लगाया गया है जिससे 13 मेग्वाल्ट के करीब बिजली पैदा होगी। वही बनवारी लाल ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का काम है आलोचना करना और वही वो करते रहते है विपक्ष को बहकाता है अपनी सरकार में उन्होंने कुछ नही किया था लेकिन 9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हर वर्ग के लिए काम किया है और खास तोर से किसानों के लिए काम किया।

मंत्री बनवारी लाल ने कहा करनाल शुगर मिल पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है और साथ ही कंप्यूटर सिस्टम लगाया गया है जिससे किसानों को सभी जानकारी मिलती रहेगी, हम किसान के एक एक गन्ने को खरीदेगे किसान को किसी तरह की परेशानी नही होने देंगे। वही किसानों को सम्मानित भी किया गया जो सबसे पहले अपना गन्ना लेकर शुगर मिल में पहुंचे थे। वही जेजेपी की बीजेपी कार्यक्रमो में दूरी पर सहकारिता मंत्री ने इतना कहा कि फैसला करने का अधिकार हाईकमांड का है और इसमें कुछ मै कह नहीं सकता ।

इस दौरान घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह, डीएसपी नायब सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं ब्राहम्ण सभा के प्रधान सुरेंद्र बड़ौता, पवन कल्याण, डायरेक्टर ओमपाल, गुरमेल, जोगिन्द्र, प्रकाश, संजय, राजपाल, गुरदयाल, डिप्टी सीई भजन लाल, सीडीओ रामपाल, एई शेखर राठी, भाजपा नेता ईलम सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Cowshed located in Phusgarh :16 नवंबर को होगी फूसगढ़ स्थित गौशाला में दुधारू गाय खरीदने की खुली बोली-उप निगमायुक्त

यह भी पढ़ें : Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग